TOP 201+ Funniest Shayari: FUNNY STATUS { फनी शायरी }

Funny shayari

FUNNY STATUS
अगर नींद आये तो सो जाओ,
रातों को जागने से बिछड़े हुए लौटा नहीं करते।
 
किसी और से धोखा खाने से अच्छा है
मेरे साथ चलो मोमोस और गोलगप्पे खाएंगे।
 
एक तो लड़कियाँ वैसे ही नहीं पटती,
ऊपर से ये सावधान इंडिया वाले ऐसे दिखाते है,
जैसे हम पैदा ही अपराध करने के लिए होते हैं।
 
शादीशुदा लाइफ का मजा ही कुछ अलग…है 😍😍😍😍 
खाने को मिले या ना मिले, सुनने को भरपूर मिल जाता है…
 
पहले वो खेत में मिलने आती थी !!
फिर सरकार ने !!
उसके घर में शौचालय बना दिया !!
प्यार के दुश्मन है सब के सब !!
 
आज कल लडकियाँ भी लड़कों से कम नहीं,
मजाल है कि घर का कोई काम कर ले 😎😏😏😜😁 🙂
 
कहते हैं….लाइफ में खोना आसान है…और पाना मुश्किल,
मगर वज़न का इस लाइन से कोई मतलब नहीं।

Funny shayari in hindi

बातो ही बातो में वो मुझसे दूर चली जाती है..?
और में उसे लफ्जो ही लफ्जो में दिल में समां लेता हूँ..!!
 
छम-छम कर के आयी छम-छम करके चली गयी, में
 #_सिंदूर हाथ में लिए खड़ा रहा, और वो #_राखी बाँध के चली गयी
 
शादीशुदा लोग कुंवारे से ज्यादा जीते हैं, 
लेकिन जीते जी मरने की दुआ भी वो ही मांगते रहते हैं 🙂
 
हम single है जनाब !!
ना किसी के दिल में आते है !!
ना दिमाग में !!
बस खाते-पीते हैं और !!
मोबाइल चलाकर सो जाते हैं !!
 
किसी लड़की के रिश्ते ना मिल रहे हो तो मुझ से कहना, 
क्योंकि जिस भी लड़की से में प्यार करता हू उसकी शादी हो जाती है
 
फ़िल्टर में रहने दो….फ़िल्टर ना हटाओ,
फ़िल्टर जो हट गया तो…बाबू डर जाएगा।
 
दुनिया की सारी खुशियाँ एक तरफ …..
और phone की 100 % battery की ख़ुशी एक तरफ …..
 
ये आशिक़ लोग भी कमाल के होते हैं,
दिन में नेटवर्क पकड़ने के चक्कर में घर के बाहर जाते हैं
और रात को वही नेटवर्क ब्लैंकेट के अंदर तक ले आते हैं।
 
ये उनकी मोहब्बत का … नया दौर है ..
जहां मैं कल था …. आज कोई और है ..
 
इससे ज्यादा दुश्मनी की इन्तहा क्या होगी ग़ालिब टोयलेट की टंकी में कोई बर्फ डाल गया।
 
किसी को #_अपना बना लो, या किसी को हो जाओ, 
अगर कुछ भी नहीं होता, तो #_Dont_Worry चद्दर तान के सो जाओ
 
शुक्र है #_बीवियां दारु नहीं पीती…वरना जो बिन पियें इतनी
 #_बकबक करती हो..पी ले तो कोहराम मचा दे
 
कुछ लोगों को मोहब्बत का ऐसा नशा चढ़ता है …
की शायरी वो लिखते हैं दर्द पूरा फेसबुक सहन करता है।
 
इुश्क करी तो वफाकी !!
अर फिर भी भाव खाये !!
तो लात मार कर अपनी !!
जिंदगी से दफा करो !!
 
कल सैलून वाले क़ी दुकान पर एक स्लोगन पढा़ ..
हम दिल का बोझ तो नहीं पर सिर का बोझ जरूर हल्का कर सकते हैं
 
कुछ लोग तो इतने परफेक्ट होते है
उनकी तारिफ में इलफ़ाज ही कम पड़ जाते है…
जैसे कि आप मुझे ही ले लो….
 
आखिर वो .. कौन सी … शानो शौकत थी ..
जिसके आगे.. तुम्हें इतनी .. मोहब्बत भी कम लगी ..
 
अर्ज़ किया है चुप-चाप चल रहा था मैं मंज़िल की और,फिर ठेके पर नज़र पड़ी और हम गुमराह हो गए।
 
कुछ लोग इतने भयंकर !!
कुँवारे होते है कि !!
ताश खेलते वक्त भी !!
“बेगम” नहीं आती कहते हैं !!

Best funny shayari

एक दिन ये सारी दुनिया ख़तम हो जाएगी
लेकिन ये सिंक में पड़े बर्तन कभी ख़तम नहीं होंगे।
 
इतिहास गवाह है
कभी किसी के सपने में खुद की बीवी नहीं आई
 
वक़्त वक़्त की मोहब्बत है, 
वक़्त वक़्त की रूसवाईयां कभी #पंखे सगे हो जाते हैं, तो कभी #रजाईयां
 
हर गलती सिर्फ Sorry बोलने से माफ़ नहीं होती , 
कुछ गलतियों के लिये थप्पड़ मारना भी जरुरी होता है.. 🙂
 
आजकल की पीढ़ी हिस्ट्री बनाने से ज्यादा..
हिस्ट्री डिलीट करने में ज़्यदा विशवास रखती है।
 
जिंदगी की बस यही तमन्ना !!
है – मुझे कोई ऐसा मिले जो !!
मेरी सारी बाते माने और मै !!
उसकी एक भी नहीं !!
 
तुम आए थे .. पता लगा … सुनकर ..अच्छा भी लगा ..
पर गैरों से पता चला .. बेहद बुरा लगा ..
 
मैं वो इंसान हूँ जिसे किसी कोई कॉल नहीं करता..
फिर भी मेरा फ़ोन साइलेंट पे रहता है।
 
उम्र-ए-दराज से मांगकर लाये थे चार दिन, दो कमाने में कट गए, दो बदलवाने में।
 
कुछ तो बात होगी मेरी वाली में !!
तभी तो मैं उसके लिए आज भी !!
Single हूँ !!
 
Waqt बहुत किंमती होता है,
इसलिए अपना नहीं – दूसरों का बरबाद करें
 
लाइफ में थोड़ा एडवेंचर लाएं …
अपनी लव स्टोरी घरवालों को बताएं..!!

Best comedy shayari in hindi

बहुत बोर हो रहा था फिर गली की एक लड़की को  #panda बोल दिया, 
फिर क्या था शाम तक रौनक रही गली में
 
प्यार एक लम्बा सपना है
और शादी अलार्म क्लॉक
 
मिली होगी वो किसी को … बिन मांगे ही ..
मुझे तो इबादत से भी .. उसका इंतजार मिला ..
 
तुझे हर पल की खबर देकर प्यार !!
साबित करने से अच्छा है,मै सिंगल !!
ही ठीक हूँ !!
 
मोहब्बत के हर रास्ते में दर्द ही दर्द मिलेगा ,मैं
सोच रहा हु उस रास्ते पर मेडिकल खोल लू..मस्त चलेगा।
 
तू हमारी बराबरी क्या करेगा पाकिस्तान!! 
जेम्स बॉन्ड जैसे लोग तो हमारे यहाँ गुटखा बेचते है! 🙂
 
कभी #मुर्गा तो कभी #बत्तख बना देता है, 
पता नहीं ये #मास्टर मुझसे किस बात का बदला लेता है
 
आपकी स्माइल ने सारा जहां हिला दिया,
आपकी स्माइल ने सारा जहां हिला दिया..
कोमा से जागे मरीज़ को परमानेंट सुला दिया।
 
सुबह – सुबह फेसबुक, Twitter और whatsapp,
पर 3-4 किलोमीटर तक ~उंगलियाँ खिसकाना इसे भी
मॉर्निंग वाक ही माना जाना चाहिये !!
 
अभी तो वादा किया था….सुख-दुःख मिल कर बाटेंगे
अब बिना हेलमेट के पुलिस ने 500 का चालान काट दिया तो 250 नहीं देरी है पगली।
 
ये नया साल आपकी जिंदगी में धमाल मचाए 😄, 
आप एक GF की दुआ करो और चार आए 😂😝 🙂

Comedy funny shayari

मुझे सिंगल रहना ही पसंद है मैं आपको !!
तब चुनूंगा जब आप इस आज़ादी से भी !!
ज्यादा अच्छे लगोगे !!
 
मोटिवेशन वाली वीडियो देख कर
आदमी 10-15 मिनट ही मोटीवेट रहता है
 
चाय के होटल वाले ने काउंटर पर लिखवाया ..
मैं भले ही साधारण हूँ, पर चाय स्पेशल बनाता हूँ।
 
जिंदगी की बस यही तमन्ना !!
है – मुझे कोई ऐसा मिले जो !!
मेरी सारी बाते माने और मै !!
उसकी एक भी नहीं !!
 
कुछ लड़कियां मेरे स्टेटस को ऐसे इग्नोर करती है,
जैसे उनके खुद के स्टेटस गुलज़ार, कमल हासन जैसी हस्तियां पढ़ते हो.
 
जीवन में हर किसी का एक उद्देश्य होता है
मेरा शायद टेलीविजन देखना है।
 
 
कुछ लड़कियां मेरे स्टेटस को ऐसे इग्नोर करती है,
जैसे उनके खुद के स्टेटस गुलज़ार, कमल हासन जैसी हस्तियां पढ़ते हो. 🙂
 
 
क्या लेके आये थे !!
क्या लेके जाओगे !!
मुझे Msg ना करके
कितने पैसे बचाओगे !!
कभी सोचा है !!
 
बदनाम तो केवल दारु को किया है,
किडनी तो साला मैगी ने ख़राब किया हे. 🙂
 
“खुश रहा करो दोस्तों,
क्या पता कब “शादी” हो जाए।”

Comedy shayari for friends in hindi

कालेज की गलियो में अजीब खेल होता है,
क्लास के बहाने दिलो का मेल होता है,
नोट्स की जगह लव होता है,
इस लिए तो पप्पू हर साल फेल होता है।
 
एक लड़की के आगे उसकी सहेली की तारीफ़ करना….
Petrol Pump पर सिगरेट पीने के बराबर है😂😜 🙂
 
दोबारा गर्म की गई !!
चाय और समझौता !!
किया हुआ रिश्ता !!
दोनों में पहले जैसी !!
मिठास कभी भी नहीं आती !!
 
शायरी लिखने से लड़कियाँ impress होती है ऐसा सुना है…..
चलो Valentines Day तक ये भी करके देख लेते हैं ….
 
“स्टेज पर “वरमाला” हो रही थी,
तभी DJ वाले ने “गाना” चला दिया..
जो “शहीद” हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो “कुर्बानी।”
 
“एक लड़की ने गुस्से में बोली,
“दिमाग है कि नहीं”,
फिर क्या, मैंने भी कह दिया,
“हां है”, पर दूंगा नहीं।”
 
यमराज: मैं तुम्हारी जान लेने आया हूँ
मैं: वो मेरी न हो सकी तो तुम्हारी कैसे होगी
 
सीखा था गीटार जिसे पटाने के लिये
आज ऑर्डर आया है, उसी की शादी में बजाने के लिये…
 
ये नया साल आपकी जिंदगी में धमाल मचाए 😄,
आप एक GF की दुआ करो और चार आए 😂😝 🙂
 
बदनाम तो केवल दारु को किया है,
किडनी तो साला मैगी ने ख़राब किया हे.
 
आपको जिससे खुशी मिलें आप !!
उसी से बात करों !!
हमरा क्या है हम कल भी अकेले थे !!
और आज भी अकेले है !!
 
“जान ही लेनी थी तो मांग ही लेती पगली, 
“यूं बिना मेकअप” के आने की क्या जरूरत थी।”
 
कल उस लड़के को राह में पिटते देखा,
जिसका स्टेटस था हम वहाँ खड़े होते है जहाँ Matter बड़े होते हैं।
 
कुछ लड़कियां तो इतनी सुंदर होती है कि,
मैं मन ही मन में खुद को “रिजेक्ट” कर लेता हूं।
 
अब किस पर इल्जाम लगाऊं अपनी ज़िन्दगी की बर्बादी का, 
अपने दोस्त ही आए थे शादी में दुआएं देने।

2 line funny shayari for best friend

लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि,
दिखती हैं हीर की तरह,
लगती हैं खीर की तरह,
दिल में चुभती हैं तीर की तरह,
और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह।
 
तू हमारी बराबरी क्या करेगा पाकिस्तान!!
जेम्स बॉन्ड जैसे लोग तो हमारे यहाँ गुटखा बेचते है!
 
गर्लफ्रेंड” बनाने के बाद पता चलता है,
कि ₹100 के भी Chocolate आते हैं।
 
कुछ लड़कियाँ तो इस कदर खूबसूरत होती हैं,
कि लड़के अपने मन में ही…..खुद को रिजेक्ट कर लेते है. 🙂
 
जब कोई मेहमान कहे कि चाय मत बनाना गर्मी बहुत है
तो समझ जाओ वो कोल्ड ड्रिंक पीने के मूड में हैं
 
Dear Karma: मेरे पास कई लोगों की लिस्ट है
जिन्हें तुम भूल गए
 
ज़ोर से चली हवा और उड़ गए आप,
रुक गयी हवा और गिर गए आप।

Comedy jokes shayari

बहार आने से पहले फ़िज़ा आ गयी ,
और फूल खिलने से पहले बकरी खा गयी।
 
हम वो हैं, जो आज भी मम्मी के कहने पर लोगों को नमस्ते करते हैं।
 
#_Breakup का दर्द उस लड़की से पुछो, 
जिसे अब अपना #_रीचार्ज खुद करना पड़ता है
 
हर किसी को एक बार तो प्यार करना ही चाहिए… 
ताकि उसको पता चल सके कि प्यार क्यों नहीं करना चाहिए…
 
माना 💘 #दिल #समन्दर 🌊 है मेरा,
पर #कसम 👷‍♀️ आपकी #मछली 🐟एक भी नहीं है
 
हो गए,
हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,
हम इज़हार करने में रह गए,
उधर उनके हाथ पीले हो गए।
 
सबको खुश रखना जिंदा मेंढको को
तराजू में तोलने जैसा मुश्किल काम है
एक को बैठाओ तो दूसरा कूद कर भाग जाता है
 
हर किसी को #सफाई 🧐मत दिजिए
आप #इंसान 🌝 है  #डिटर्जेंट_पाउडर 🤳 नहीं
 
कुछ लड़कियाँ तो इस कदर खूबसूरत होती हैं,
कि लड़के अपने मन में ही…..खुद को रिजेक्ट कर लेते है.
 
शादीशुदा मर्द अपनी bp, sugar की दवा समय पर लेते रहे,
 अकेले करवा चौथ के व्रत पर विश्वास ना रखें
 
लोग बड़ी बेसब्री से नए साल का इंतजार क्यों करते हैं….
जबकि उखाड़ना अगले साल भी कुछ नहीं होता इनको😂😂 🙂
 
किसी समझदार ने व्हाट्सप्प बनाया
फिर उसकी पत्नी ने लास्ट सीन बना दिया
 
बहुत मुश्किल से crush ने friend request accept की थी, 
दोस्तों ने भाभी भाभी comment कर के block करवा दिया

Funny status

हर किसी को सफाई देना बंद करो, तुम इंसान हो डिटर्जेंट नहीं।
 
कभी-कभी लगता है मेरी जिंदगी में जितने भी दुख हैं,
वो सब भगवान वाला मैसेज 10 लोगों को फॉरवर्ड ना करने से ही आये हैं।
 
एक लड़की के आगे उसकी सहेली की तारीफ़ करना….
Petrol Pump पर सिगरेट पीने के बराबर है
 
बहुत बोर हो रहा था फिर गली की एक लड़की को panda बोल दिया,
फिर क्या था शाम तक रौनक रही गली में
 
ना ढूँढना मुझे इस दुनिया की तन्हाई में……
ठण्ड बहुत है और मैं घुसा पड़ा हूँ अपनी रजाई में😄 🙂
 
थोड़ी देर मोबाइल नहीं use करो
तो मोबाइल से आवाज आने लगती हैं,
मालिक जिंदा हो या चल बसे
 
कुछ लोगों की #_मोहब्बत भी सरकारी होती हैं, 
ना तो #_फ़ाइल आगे बड़ती हैं, ना ही मामला बंद होता
 
इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर स्लोगन पढ़ा तो मैं भाव विभोर हो गया ..
अगर आपका कोई फैन नहीं है तो यहाँ से ले जाइए

Funniest shayari

शायरी लिखने से लड़कियाँ impress होती है ऐसा सुना है…..
चलो Valentines Day तक ये भी करके देख लेते हैं ….
 
तब तक सोता हूँ जब तक भूख नहीं लगती
तब तक खाता हूँ जब तक नींद नहीं आती।
 
दो औरतें आपस में बात कर रही थी … क्या करे समझ नहीं आ रहा , 
मंगलसूत्र पहने तो चोरो की नज़र ना पहने तो छोरो की नज़र..
 
 
छोटी सी बात ने दोस्त को दुश्मन बना दिया …
जब मैंने बल्ब 💡 की जगह पंखा चला दिया 😅😂 🙂
 
आजकल प्राईवेट स्कुल की मैडम की उम्र इतनी कम हो गई है कि,
बच्चे सीधे पटाने के जुगाड़ मे लग जाते है।
 
मैं गर्लफ्रेंड इसलिए बनाना चाहता हूँ क्यूंकि मैंने कभी चुड़ैल नहीं देखी
 
जो दोस्त कहा करता था ज़िन्दगी भर साथ निभाऊँगा ,
ट्रैफिक 🚦 पुलिस 👮 को देखते ही मुझे रास्ते में छोड़ गया 😅😅 🙂
 
गोलगप्पे के ठेले पर एक स्लोगन लिखा था ..
गोलगप्पे खाने के लिए दिल बड़ा हो ना हो, मुँह बड़ा रखें, पूरा खोलें
 
कल उस लड़के को राह में पिटते देखा, 
जिसका स्टेटस था हम वहाँ खड़े होते है जहाँ Matter बड़े होते हैं
 
चाहे सारा जग रूठ जाए ….मुझे इसकी परवाह नहीं,
बस एक मेरी माँ की बहू नहीं रुठनी चाहिये 😏 😏 😏 🙂
 
बदनाम तो केवल दारु को किया है,
किडनी तो साला मैगी ने ख़राब किया हे.
 

Tanhai shayari two line

 

 

Leave a Comment