100 + Feeling Shayari in Hindi { फीलिंग शायरी }

Hurt angry status in hindi

फीलिंग शायरी
अगर तुझको मेरी मोहब्बत का एहसास नहीं,टूट कर रोये तेरी याद में वो दिल मेरे पास नहीं.
 
छोटी से जिंदगी ने बड़ा सबक दिया,
कि रिश्ता सबसे रखो पर उम्मीद किसी से नहीं.
 
ना इंतज़ार करना, ना मैं कभी आऊंगा। ना मिलने आना, 
ना मैं कभी मिलने आऊंगा।
 
मेरी फितरत में नही है किसी को नीचा दिखाना,
मै हौंसला रखता हूं ऊंची उड़ान का!
 
दिल का अरमान पल-पल बढ़ता है,
ना ये दिल ठहरता है ना तेरा इतंजार रूकता है !
 
आपको हमारे जैसे हजार मिलेंगे
मगर उन हजारों में हम नही मिलेंगे।
 
प्यार में बस भरोसा होना चाहिए
शक तो पूरी दुनिया करती है !
 
मैंने अपनी हसरतें अपने ही दिल के मजार में दफ़न किया है।
 
दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो
ये ओर बात है कि किस्मत दगा कर गयी !
 
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा, उसी दिये में तो उजाला होगा।

 

Love filling shayari

 
सबके जैसा होता तो भीड़ में गिनती होती,
अकेला हूं इसलिए खास हूं।
 
चिल्लाने की आदत नही मेरी लेकिन
हक की बात पर आग लगाने का हुनर रखता हूं!
 
छोटी सी बात इस दुनिया के समझ क्यों नही आती
औकात की बात अपने बाप के दम पे नही की जाती
😎💪😡😏😈💯
 
हम जैसा सोचते और करते हैं,
पूरी ज़िन्दगी उसी का चित्र बन जाते है।
 
हर चीज का जवाब मिलता यहाँ,
बस पूछने वाले की नियत सही होनी चाहिए !
 
चेहरे कई मिल जाएंगे आप से और भी हसीं, 
शख्सियत आप जैसी कहाँ मिलेगी।
 
अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो
 
जिस दिन हम शराफत छोड़ेंगे ना
मित्र तुझे बदमाशी छोड़नी पड़ जायेगी!
 
“कभी खामोश रहती है कभी टूट के बरसती है,
ये बारिश भी थोड़ी थोड़ी तुम्हारे जैसे लगती है।”
 
गलती करी है तो बता दे माफ कर दूँगा
किसी और से सुना तो साफ कर दूँगा
✊👊💪😎💯😈🤬😡😏
 
रफ्ता रफ्ता ज़मानें का ये सितम होता है
इक दिन रोज़ मेरे उम्र से कम होता है
 
हमने कुछ ऐसा कहा, वो रोई भी नहीं, 
मगर रात भर सोई भी नहीं।
 
बादशाह कोई भी जहां हम कदम रख दे
वहा किसी की हुकूमत नही चलती।
 
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती,
पर किसी को पा के खो देने से कुछ भी नहीं रहता !
 
महानता कभी ना गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।
 
अरे बदमाश क्या करेगा मेरी हिस्ट्री जान के
प्यार से दो बात करले हमें अपना जीजा मान के
😏💪😎🔥😈💯😌😂✌️
 
बेशक कीमती होगा किरदार तुम्हारा,
हम भी रुतबा लाजवाब रखते हैं।
 
सुना था मोहब्बत भी कोई चीज होती है,
तुमसे मिलकर जाना कि बेहद हसीं होती है.

 

Sad filling shayari

नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी,
माफ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं !
 
एक कड़वा सच – इस  दुनिया में आपका सबसे बड़ा हितैषी,
आपके माता-पिता ही हो सकते हैं।
 
आज ऊँगली थाम ले मेरी,
तुझे मैं चलना सिखलाऊँ
कल हाथ पकड़ना मेरा,
जब मैं बुढा हो जाऊं !!
 
लोगो का काम है कहने का कहने दे
तू बन जा फरिश्ता हम बुरे है तो बुरे ही रहने दे
😈😎💪🔥💯😌
 
हम खराब लोगों में से एक खूबी है जनाब,
हम मुसीबत में काम आते है !
 
जो तूने दी वो तो एक खरोच थी,
अब मैं जो दूंगा वो घाव देखना।
 
गलतफहमी मत पाल तू कि तेरा राज है,
बेटा आकर देख ले…कौन किसका बाप है..!
 
इत्तफाक हम उनसे इतना ही रखते है, 
वो रोता है तो हम सोते नहीं।
 
महफिल में जरूर आयेंगे बस
नाम का शोर सुनने की ताकत रखना।
 
जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
ताकि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे।
 
धुएँ ने भी ढूँढ लिया है अपना वजूद, 
पहले खुद को खो कर फिर हवा का होकर…🤞💪
 
अगर आपके मार्ग में कोई भी बाधा नहीं आ रही है,
तो यकीन मानिए आप गलत मार्ग पर हैं।
 
जो सामने जिक्र नहीं करते वो,
दिल ही दिल में बहुत फिक्र करते है !
 
लोगो का काम है कहने का कहने दे
तू बन जा फरिश्ता हम बुरे है तो बुरे ही रहने दे
😈😎💪🔥💯😌

Best filling shayari in hindi

 
प्यार से बड़ा होता है दोस्ती का रिश्ता,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नही होते !
 
हम भी ATTITUDE वही दिखाते है।
जहाँ लोग अपनी औकात दिखाते है
 
हमेशा वही मोहब्बत कामयाब होती है, 
जिसमे औरत से ज्यादा मर्द मोहब्बत करे
 
तस्वीर लेना भी जरूरी हैं जिंदगी में आईने गुजरा हुआ 
वक्त नहीं बताया करते…!!🖤🖤
😎💪😈👑🔥💯😌
 
मैं बस खुद को अपना मानता हूं,
क्योंकि दुनिया कैसी है, अच्छे से जानता हूं।
 
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है
 
हमेशा वही मोहब्बत कामयाब होती है, 
जिसमे औरत से ज्यादा मर्द मोहब्बत करे
 
खूबसूरत लफ्ज हमेशा सत्य नहीं होते,
सत्य वचन हमेशा सुंदर नहीं होते।
 
अगर नियत अच्छी हो तो नसीब कभी बुरा नहीं होता..!💯✍🏻
 
घायल होना कहानी का अंत नहीं, 
वारदात फिरसे होगी क्योंकि हम शांत है संत नही..!
 
जो इज्जत से बात करे उस पर जान वार देता हूं,
जो अकड़ से बात करे उसे बेमौत मार देता हूं…
 
दाड़ी रखने से हमे देवदास मत समझ पगली,

दाड़ी रखना भी हमारा एक Style है !

Filling shayari in hindi

 
 
आप जितनी खुद की कीमत लगाते हैं,
वास्तव में आपकी कीमत उतनी ही हो जाती है।
 
अपनी मोहब्बत का फ़साना बयान नहीं किया, 
इसलिए अंदर तक जल रहा हूँ।
 
या तो वक्त बदलेगा या फिर मैं बदलूंगा
पर दोनों में से एक जरूर बदलेगा।
 
मानता हू बेटा रिजल्ट थोड़ा सा लेट दूँगा
तेरी इस बदमाशी की खाज को जड़ से मेट दूँगा
😎💪👊✌️🔥😈💯😌
 
नाम बनाने के लिए कभी कभी
अपना नाम बदनाम भी करना पड़ता है।
 
सच बोलने से रिश्ते टूटते हैं और,
झूठ बोलने से मैं खुद !
 
दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के
वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के
 
लोग कहते हैं मैं बहुत गुरुर करता हूं,
मैं तो बस दो चेहरे वाले लोगों को खुद से दूर करता हूं।
 
हम मिडिल क्लास लोग हैं मुर्शद
हम birthday के दिन club नहीं मंदिर जाया करते हैं।
 
हमारे पाले कुछ लोग हमी को काट रहे है।
हमारे सजदे में झुकने वाले गैरो के तलवे चाट रहे है
👹👺😈😎
अपना एक रुल है🔸 बेवजह किसी को छेड़ता नहीं
और जो मुझे छेड़े उसे मैं🔸 छोड़ता नहीं..!!
 
हमारी अदालत🔸 में वकालत नही होती,
और सजा हो जाए तो जमानत🔸 नही होती।
 
घायल होना कहानी का अंत नहीं, 
वारदात फिरसे होगी क्योंकि हम शांत है संत नही..!
 
हम किसी की बराबरी नही करते

क्योंकि जितनी सामने वाली की सोच है उससे ज्यादा हमारी पहोंच है..!

Best filling shayari

 
 
काश मेरी जिंदगी में भी ऐसा दिन आयें,
मैं सुबह आँख खोलूँ और तेरा चेहरा नज़र आयें.
 
बदतमीज होना भी जरूरी है जिंदगी में
क्योंकि कुछ लोगों को इज्जत रास नही आती
 
हमारे बारे में अंदाजा मत लगाओ
हमने खामोश रहकर भी कांड बहुत किए हैं
 
सारी दुनिया की मुहब्बत से किनारा कर के
हमने रखा है फकत खुद को तुम्हारा कर के
 
ग़म बहुत है मगर खुलासा कौन करें 
मुस्कुरा देता हूँ यूँही तमाशा कौन करें…
 
इक खिलौना टूट जाएगा नया मिल जाएगा.
मैं नहीं तो कोई तुझ को दूसरा मिल जाएगा.
 
रिश्तों को गलतियां उतना कमजोर नही करती
जितना कि गलतफहमियां कर देती हैं।
 
वो तो ख़ुश-बू है हवाओं में बिखर जाएगा
मसअला फूल का है फूल किधर जाएगा
 
तेरे जैसे कुत्ते सिर्फ भौंकते हैं
हम शेर हैं, खुलेआम ठोंकते हैं।
 
ग़म बहुत है मगर खुलासा कौन करें 
मुस्कुरा देता हूँ यूँही तमाशा कौन करें…
 
पूरे जंगल में सन्नाटा छाया है, सुना है
एक घायल शेर वापस आया है!
 
उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है
जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है।
 
हम मिडिल क्लास लोग हैं मुर्शद
हम birthday के दिन club नहीं मंदिर जाया करते हैं।
 
यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की, 
तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख लू..
 
हम बुरे हैं इसलिए जी रहे हैं
अच्छे होते तो दुनिया जीने कहां देती!
 
अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ
 
जिनमें अकेले चलने का हौंसला होता है

उनके पीछे एक दिन काफिला होता है।

Girl filling shayari

 
यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की, 
तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख लू..
 
ऐ मोहब्बत तिरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यूँ आज तिरे नाम पे रोना आया
 
मुझे फुर्सत कहाँ कि मौसम सुहाना देखूँ,
तेरी यादों से निकलू तब जमाना देखूँ…
 
यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की, 
तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख लू..

Leave a Comment