Cute Girl Shayari – Cute shayari for girls in hindi

Cute Shayari for girls inHindi


Cute Girl Shayari



girl shayari


ख़ुद न छुपा सके वो अपना चेहरा नक़ाब में,

 बेवज़ह हमारी आँखों पे इल्ज़ाम लग गया।


girl shayari


क्यूट सा फेस मेरा बड़ा ही किलर है

सुन छोरे तेरे जैसे लड़के

इस शहजादी के सामने चिल्लर है.!!


girl shayari


लाइफ चाहे कैसी भी हो

बस फेस पर हमेशा स्माइल रखिए..!


girl shayari


आह जो दिल से निकली जाये गी !!

किया समझते हो खली जाये गी !!


मोहब्बत में भीगना कोई खेल नहीं होता पर बिना भीगे रूहों का मेल नहीं होता, 

अगर मेल हो जाए तो जुदा नहीं होता, इश्क़ तो रब्ब है इसका कोई खुदा नहीं होता।



girl shayari


लाख खुशियों की एक दुकान हो तुम,

मेरी सारी मुस्कुराहटों की जगह हो तुम|


girl shayari


जो एक बार नज़रो से उतर जाए

फिर फर्क नहीं पड़ता की

वो जिए या मर जाए


जब तुम खुश होती हो,

 तब मेरी दुनिया भी खुशी से जमी होती है

तुम्हारी खुशी में हमारी जिंदगी की सारी खुशियाँ समाई होती हैं|


girl shayari


वक़्त गहेरे समंदर में गिरा हुआ मोती है !!

जिस का दुबारा मिलना ना मुमकिन है !!


girl shayari


तुम ऐसी हो कि मुझे हर वक़्त तुम्हारी याद आती है,

तुम मेरी जिंदगी का सबसे खुशनुमा सपना हो


girl shayari


हम वक़्त गुज़ारने वाले नहीं रौनक महेफिल में !!

ज़िन्दगी भर याद करोगे के ज़िन्दगी में आया था कोई !


girl shayari


तुम मेरी जिंदगी के सबसे सुंदर सपने हो,

मुझे लगता है तुम मेरे जीवन का एक मुख्य अंग हो|

तुम्हारी खूबसूरती में मेरी आत्मा का सुकून होता है,

तुम मेरे लिए समस्त जहां का ख़ुशियों से भरा दामन हो| 


girl shayari


कोई तो करता होगा हमसे खामोश मोहब्बत,

हम भी किसी की अघुरी मोहब्बत रहे होंगे।


girl shayari


झूठा प्यार में ही मज़ा आता होगा शायद !!

पर हमने सच्चा प्यार को ही चुना !!


girl shayari


तुम मेरे सपनों में आकर मेरे दिल को चुराती हो,

तुम मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हो|

girl shayari


तुम मेरे जीवन की एक अनमोल किताब हो,

जिसके हर पन्ने पर मेरी खुशियों की अधिकार हो|

तुम्हारे साथ बिताया हर पल यादगार होता है,

तुम मेरी जिंदगी का सबसे प्यारा ख़्वाब हो|


girl shayari


कोशिशें मेरी रंग ला रही है,

दिन-ब-दिन वो मेरी होती जा रही है।


girl shayari


वो मुझसे बिछड़ना चाहती थी,

मैंने कहा दुआ कर मेरी मौत की।


सज़ा ना दे मुझको बेकसूरहूँ मैं थाम ले

मुझको गमों से चूर हूँ मैं

तेरी दूरी ने कर दिया पागल सा मुझे

और लोग कहते हैं दीवाना हूँ मैं !!


girl shayari


सिर्फ 2 वक़्त के लिए मेरे हो जाओ ,

एक अभी के लिएदूसरा ज़िंदगी भर के लिये।


girl shayari


सिर्फ बेहद चाहने से क्या होता है ,

नसीब भी होना चाहिए

किसी का प्यार पाने के लिए।


girl shayari


झुक के तेरे आगे ये इकरार

करती हूँ मैं तुमसे मेरी जान बहुत

प्यार करती हूँ !!


girl shayari


मोहब्बत के लिए
तेरी मौजूदगी ज़रूरी नहीं ,

ज़र्रे-ज़र्रे में तेरीरूह का एहसास होता है।


हुस्न वालो को कहा ज़रूरत है सँवरने की ,

वो तो सादगी में भीक़यामत की अदा रखते है।


girl shayari


कम्बख्त तकलीफ तो बहुत है ,

मगर किसी कम्बख्त को

दिखाई ही नहीं देती।


girl shayari


दीवानगी ए इश्क़ पे इल्ज़ामकुछ भी हो

दिल दे दिया है आपको अब अंजाम कुछ भी हो !!


girl shayari


मेरी रूह की आवाज़ हो तुम

कहा ना बहुत खास हो तुम !!


girl shayari


कितने और करीब तुम्हे मैं अपने लाउ ,

तुम्हे दिल में रखकर भी

मेरा दिल नहीं भरता।


Two Line Girl Shayari

girl shayari


कितनी प्यारी वो मॉर्निग होगी

जिस दिन मेरे घर मेरी डार्लिंग होगी !!


cute girl shayari


तुमसे शुरू तुमपे खत्म,

मेरा गुस्सा भी मेरा प्यार भी।

cute girl shayari


बस मेरे हो तुम ,

अब चाहे इसे हक़ समझो या कब्ज़ा।



उसने कहा कि चार लोगों में मेरी पहचान

भाव बना देती है उसे बताओ कोई की मेरी तो

स्माइल भी सुनसान जगहों पर भीड़ मचा देती है !!


 

Cute Love Shayari

cute girl shayari


उसने मांगी भी तो जुदाई मांगी हमसे

और हम है की इन्कार ही ना कर सके।


cute girl shayari


सुनो जान एक तुम ही तो हो जिसको

मैंने पहली बार जान कहा है !!

cute girl shayari


तुमसे झगडके ही मुझे पता लगता है

कि मुझे तुमसे कितनी मोहब्बत है।


बार बार आईना पोंछा मगर, हर तसवीर धुंधली थी,

न जाने आईने पर औस थी या, हमारी आँखें गीली थीं।


cute girl shayari


सब कुछ तो हैं बस सुकून की कमी हैं,

सफर तो जारी हैं बस हमसफ़र की कमी हैं।


शौक लग गया है बस उसके नाम का,

अब नहीं ये जहां मेरे किसी काम का।


cute girl shayari


महोब्बत का परिंदा हु किसी से बैर नही रखता,

जहाँ नफरते बिखरी हो वहाँ मैं पैर नही रखता।


cute girl shayari


मत परखो मुझे प्यारे से चेहरे को देखकर

मेरी क्योंकि जानलेवा है हर एक अदा

और क्यूट सी है स्माइल मेरी !!


मुलाक़ात नहीं होती तो क्या हुआ ,

प्यार तो फिर भी

बेशुमार करते है तुमसे।


cute girl shayari


दिल की जिद हो तुम वरना,

इन आंखो ने बहुत लोग देखे है।


जब-जब मेरा दिल तुम्हारी मासूमियत देखता है,

तब-तब वो तुम्हारा हो जाता है।


cute girl shayari


कितनी प्यारी वो मॉर्निग होगी

जिस दिन मेरे घर मेरी डार्लिंग होगी !!


cute girl shayari


तेरे इश्क़ में इस तरह मैं

नीलाम हो जाऊ

आख़री हो तेरी बोली और मैं

तेरे नाम हो जाऊ !!


cute girl shayari


मेरी रूह की आवाज़ हो तुम

कहा ना बहुत खास हो तुम !!


आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की लम्हें

तो अपने आप मिल जाते हैं

कौन पूछता है पिंजरे में बंद परिंदों को याद

वही आते हैं जो उड़ जाते हैं !!


cute girl shayari


दीवानगी ए इश्क़ पे इल्ज़ामकुछ भी हो

दिल दे दिया है आपको अब अंजाम कुछ भी हो !!


झुक के तेरे आगे ये इकरार

करती हूँ मैं तुमसे मेरी जान बहुत

प्यार करती हूँ !!


cute girl shayari


समझ नहीं आता कि ये दिल ,

तुझे खोना नहीं चाहता

या किसी और का होना नहीं चाहता।


cute girl shayari


धड़कनों को थाम कर रखना।

क्यूंकि अगर हम पास आ गए

तो तुम खुद को भुला दोगे।


cute girl shayari


हर पल बस फिक्र-सी होती है,

जब मोहब्बत किसी से बेपनाह होती है।


इन आंखो मे आंसू आये न होते अगर वो

पीछे मुडकर मुस्कुराये न होते

उनके जाने के बाद बस यही गम रहेगा कि

काश वो हमारी ज़िन्दगी मे आये न होते !!


cute girl shayari


कितना अच्छा लगता है न जब कोई सिर्फ

आपसे बात करने के लिए ऑनलाइन आता है !!


इतना तो यकीन है मुझे अपने पर,

कि लोग हमें छोड़ तो सकते हैं लेकिन भूल नहीं सकते।


cute girl shayari


मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हे कैसे भुला दूँ,

इस दिल की धड़कन हो सिर्फ तुम तुम्हे कैसे निकाल दूँ।


cute girl shayari


दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,

जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।


Cute Coupal Shayari


cute girl shayari


बिन वजह गुस्सा हो तो तुम्हे चुप रहना होगा,

तुम्हे आशिक़ी का शौक है तो ये सब भी सहना होगा।


cute girl shayari


कुछ भी ना बचा हर बात हो गई,

आओ चाय पिएँ बहुत रात हो गई।


हम ने सीने से लगाया दिल न अपना बन सका मुस्कुरा कर

 तुम ने देखा दिल तुम्हारा हो गया । -Jigar Moradabadi.


cute girl shayari


इतना खूबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो?

 इतना क़ातिल कैसे शर्मा लेते हो?

 कितनी आसानी से जान ले लेते हो।


cute girl shayari


ये किस तरह याद आ रही हो, ये ख़्वाब कैसा दिखा रही हो,

 कि जैसे सच-मुच निगाह के सामने खड़ी मुस्कुरा रही हो। – Kaifi Azmi


तुम आके दिल में हमारे घर बनाए बैठे हो, 

ख्वाबो में भी अपना डेरा बसाए बैठे हो, 

ये ना पूछना की क्या हम दीवाने है तुम्हारे,

बस ये जान लो तुम अपनी हर अदा से हमारा दिल चुराएं बैठे हो।


cute girl shayari


ये रूठना अच्छा लगता है बार बार मुझे तुमसे,

 मनाने मे मुझ पे तेरा प्यार बरस जाता हैं।


कुछ यूँ भर लिया है मैंने अपनी आँखों में उन्हें,

अब ये आइना मुझे मेरी तस्वीर नहीं दिखाता।


cute girl shayari


फर्क ईतना हैं की वो बदल गए !!

और हम चाहकर भी ना बदल पाये !!


cute girl shayari


अग़र मग़र और काश में हूँ,

मैं खुद अपनी तलाश में हूँ।


शायद उसे भी लग गई इस दौर की हवा ,

उसके आने जाने का अब रास्ता बदल गया।


attitude girl shayari


जब जिम्मेदारियों ने थामी उंगली हमारी,

तब मुहब्बत को कंधे से उतार दिया हमने।

Leave a Comment