Cute Shayari for girls inHindi
ख़ुद न छुपा सके वो अपना चेहरा नक़ाब में,बेवज़ह हमारी आँखों पे इल्ज़ाम लग गया।
क्यूट सा फेस मेरा बड़ा ही किलर हैसुन छोरे तेरे जैसे लड़के
इस शहजादी के सामने चिल्लर है.!!
लाइफ चाहे कैसी भी होबस फेस पर हमेशा स्माइल रखिए..!
आह जो दिल से निकली जाये गी !!किया समझते हो खली जाये गी !!
मोहब्बत में भीगना कोई खेल नहीं होता पर बिना भीगे रूहों का मेल नहीं होता,
अगर मेल हो जाए तो जुदा नहीं होता, इश्क़ तो रब्ब है इसका कोई खुदा नहीं होता।
लाख खुशियों की एक दुकान हो तुम,मेरी सारी मुस्कुराहटों की जगह हो तुम|
जो एक बार नज़रो से उतर जाएफिर फर्क नहीं पड़ता की
वो जिए या मर जाए
जब तुम खुश होती हो,
तब मेरी दुनिया भी खुशी से जमी होती है
तुम्हारी खुशी में हमारी जिंदगी की सारी खुशियाँ समाई होती हैं|
वक़्त गहेरे समंदर में गिरा हुआ मोती है !!जिस का दुबारा मिलना ना मुमकिन है !!
तुम ऐसी हो कि मुझे हर वक़्त तुम्हारी याद आती है,तुम मेरी जिंदगी का सबसे खुशनुमा सपना हो
हम वक़्त गुज़ारने वाले नहीं रौनक महेफिल में !!ज़िन्दगी भर याद करोगे के ज़िन्दगी में आया था कोई !
तुम मेरी जिंदगी के सबसे सुंदर सपने हो,मुझे लगता है तुम मेरे जीवन का एक मुख्य अंग हो|
तुम्हारी खूबसूरती में मेरी आत्मा का सुकून होता है,
तुम मेरे लिए समस्त जहां का ख़ुशियों से भरा दामन हो|
कोई तो करता होगा हमसे खामोश मोहब्बत,हम भी किसी की अघुरी मोहब्बत रहे होंगे।
झूठा प्यार में ही मज़ा आता होगा शायद !!पर हमने सच्चा प्यार को ही चुना !!
तुम मेरे सपनों में आकर मेरे दिल को चुराती हो,तुम मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हो|
तुम मेरे जीवन की एक अनमोल किताब हो,जिसके हर पन्ने पर मेरी खुशियों की अधिकार हो|
तुम्हारे साथ बिताया हर पल यादगार होता है,
तुम मेरी जिंदगी का सबसे प्यारा ख़्वाब हो|
कोशिशें मेरी रंग ला रही है,दिन-ब-दिन वो मेरी होती जा रही है।
वो मुझसे बिछड़ना चाहती थी,मैंने कहा दुआ कर मेरी मौत की।
सज़ा ना दे मुझको बेकसूरहूँ मैं थाम ले
मुझको गमों से चूर हूँ मैं
तेरी दूरी ने कर दिया पागल सा मुझे
और लोग कहते हैं दीवाना हूँ मैं !!
सिर्फ 2 वक़्त के लिए मेरे हो जाओ ,एक अभी के लिएदूसरा ज़िंदगी भर के लिये।
सिर्फ बेहद चाहने से क्या होता है ,नसीब भी होना चाहिए
किसी का प्यार पाने के लिए।
झुक के तेरे आगे ये इकरारकरती हूँ मैं तुमसे मेरी जान बहुत
प्यार करती हूँ !!
मोहब्बत के लिएतेरी मौजूदगी ज़रूरी नहीं ,ज़र्रे-ज़र्रे में तेरीरूह का एहसास होता है।
हुस्न वालो को कहा ज़रूरत है सँवरने की ,
वो तो सादगी में भीक़यामत की अदा रखते है।
कम्बख्त तकलीफ तो बहुत है ,मगर किसी कम्बख्त को
दिखाई ही नहीं देती।
दीवानगी ए इश्क़ पे इल्ज़ामकुछ भी होदिल दे दिया है आपको अब अंजाम कुछ भी हो !!
मेरी रूह की आवाज़ हो तुमकहा ना बहुत खास हो तुम !!
कितने और करीब तुम्हे मैं अपने लाउ ,तुम्हे दिल में रखकर भी
मेरा दिल नहीं भरता।
Two Line Girl Shayari
कितनी प्यारी वो मॉर्निग होगीजिस दिन मेरे घर मेरी डार्लिंग होगी !!
तुमसे शुरू तुमपे खत्म,मेरा गुस्सा भी मेरा प्यार भी।
बस मेरे हो तुम ,अब चाहे इसे हक़ समझो या कब्ज़ा।
उसने कहा कि चार लोगों में मेरी पहचान
भाव बना देती है उसे बताओ कोई की मेरी तो
स्माइल भी सुनसान जगहों पर भीड़ मचा देती है !!
Cute Love Shayari
उसने मांगी भी तो जुदाई मांगी हमसेऔर हम है की इन्कार ही ना कर सके।
सुनो जान एक तुम ही तो हो जिसकोमैंने पहली बार जान कहा है !!
तुमसे झगडके ही मुझे पता लगता हैकि मुझे तुमसे कितनी मोहब्बत है।
बार बार आईना पोंछा मगर, हर तसवीर धुंधली थी,
न जाने आईने पर औस थी या, हमारी आँखें गीली थीं।
सब कुछ तो हैं बस सुकून की कमी हैं,सफर तो जारी हैं बस हमसफ़र की कमी हैं।
शौक लग गया है बस उसके नाम का,
अब नहीं ये जहां मेरे किसी काम का।
महोब्बत का परिंदा हु किसी से बैर नही रखता,जहाँ नफरते बिखरी हो वहाँ मैं पैर नही रखता।
मत परखो मुझे प्यारे से चेहरे को देखकरमेरी क्योंकि जानलेवा है हर एक अदा
और क्यूट सी है स्माइल मेरी !!
मुलाक़ात नहीं होती तो क्या हुआ ,
प्यार तो फिर भी
बेशुमार करते है तुमसे।
दिल की जिद हो तुम वरना,इन आंखो ने बहुत लोग देखे है।
जब-जब मेरा दिल तुम्हारी मासूमियत देखता है,
तब-तब वो तुम्हारा हो जाता है।
कितनी प्यारी वो मॉर्निग होगीजिस दिन मेरे घर मेरी डार्लिंग होगी !!
तेरे इश्क़ में इस तरह मैंनीलाम हो जाऊ
आख़री हो तेरी बोली और मैं
तेरे नाम हो जाऊ !!
मेरी रूह की आवाज़ हो तुमकहा ना बहुत खास हो तुम !!
आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की लम्हें
तो अपने आप मिल जाते हैं
कौन पूछता है पिंजरे में बंद परिंदों को याद
वही आते हैं जो उड़ जाते हैं !!
दीवानगी ए इश्क़ पे इल्ज़ामकुछ भी होदिल दे दिया है आपको अब अंजाम कुछ भी हो !!
झुक के तेरे आगे ये इकरार
करती हूँ मैं तुमसे मेरी जान बहुत
प्यार करती हूँ !!
समझ नहीं आता कि ये दिल ,तुझे खोना नहीं चाहता
या किसी और का होना नहीं चाहता।
धड़कनों को थाम कर रखना।क्यूंकि अगर हम पास आ गए
तो तुम खुद को भुला दोगे।
हर पल बस फिक्र-सी होती है,जब मोहब्बत किसी से बेपनाह होती है।
इन आंखो मे आंसू आये न होते अगर वो
पीछे मुडकर मुस्कुराये न होते
उनके जाने के बाद बस यही गम रहेगा कि
काश वो हमारी ज़िन्दगी मे आये न होते !!
कितना अच्छा लगता है न जब कोई सिर्फआपसे बात करने के लिए ऑनलाइन आता है !!
इतना तो यकीन है मुझे अपने पर,
कि लोग हमें छोड़ तो सकते हैं लेकिन भूल नहीं सकते।
मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हे कैसे भुला दूँ,इस दिल की धड़कन हो सिर्फ तुम तुम्हे कैसे निकाल दूँ।
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।
Cute Coupal Shayari
बिन वजह गुस्सा हो तो तुम्हे चुप रहना होगा,तुम्हे आशिक़ी का शौक है तो ये सब भी सहना होगा।
कुछ भी ना बचा हर बात हो गई,आओ चाय पिएँ बहुत रात हो गई।
हम ने सीने से लगाया दिल न अपना बन सका मुस्कुरा कर
तुम ने देखा दिल तुम्हारा हो गया । -Jigar Moradabadi.
इतना खूबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो?इतना क़ातिल कैसे शर्मा लेते हो?
कितनी आसानी से जान ले लेते हो।
ये किस तरह याद आ रही हो, ये ख़्वाब कैसा दिखा रही हो,कि जैसे सच-मुच निगाह के सामने खड़ी मुस्कुरा रही हो। – Kaifi Azmi
तुम आके दिल में हमारे घर बनाए बैठे हो,
ख्वाबो में भी अपना डेरा बसाए बैठे हो,
ये ना पूछना की क्या हम दीवाने है तुम्हारे,
बस ये जान लो तुम अपनी हर अदा से हमारा दिल चुराएं बैठे हो।
ये रूठना अच्छा लगता है बार बार मुझे तुमसे,मनाने मे मुझ पे तेरा प्यार बरस जाता हैं।
कुछ यूँ भर लिया है मैंने अपनी आँखों में उन्हें,
अब ये आइना मुझे मेरी तस्वीर नहीं दिखाता।
फर्क ईतना हैं की वो बदल गए !!और हम चाहकर भी ना बदल पाये !!
अग़र मग़र और काश में हूँ,मैं खुद अपनी तलाश में हूँ।
शायद उसे भी लग गई इस दौर की हवा ,
उसके आने जाने का अब रास्ता बदल गया।
जब जिम्मेदारियों ने थामी उंगली हमारी,तब मुहब्बत को कंधे से उतार दिया हमने।