Bharosa Quotes in hindi दिल को तिरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता दीवारें छोटी होती थीं लेकिन पर्दा होत...
Bharosa Quotes in hindi
दिल को तिरी चाहत पे भरोसा भी बहुत हैऔर तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता
दीवारें छोटी होती थीं लेकिन पर्दा होता थातालों की ईजाद से पहले सिर्फ़ भरोसा होता था
कभी भी किसी का प्यारऔर भरोसा मत खोनाक्योकि प्यार हर किसी से नहीं होताऔर भरोसा हर किसी पे नहीं होता
जब सब तोल रहे थे मुझे ना उम्मीदी के तराज़ू में,एक वही तो था जिसने भरोसा जताया मुझ में।
एक बार फिर इश्क करेंगेअभी सिर्फ भरोसा उठा है अर्थी नहीं
सब पर भरोसा है, पर कुछ नहीं हासिल है,जिस तरफ पीठ करो, वहीं खड़ा कातिल है।
दिल को तिरी चाहत पे भरोसा भी बहुत हैऔर तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता
कैसे करूं भरोसा गैरो के प्यार परयहां अपने ही मजा लेते हैं अपनों की हार पर
Trust bharosa quotes in hindi
समुंदर की लहरों पर भरोसा कर बैठे,कल वो डुबा कर हमें किनारा कर बैठे।
दिल हमारा तोड़ दिया कोई बात नईगलती तुम्हारी नहीं हमारी हेक्योकि हमने आप पर भरोसा किया थाआपने हम पर नहीं
भरोसे के बाज़ार में जिंदगी बेची थी मैंने,तब जा के कहीं पाया हैं ये लेहजा मैंने।
वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीक़े सेमैं एतिबार न करता तो और क्या करता
बहुत क़रीब रही है ये ज़िंदगी हम सेबहुत अज़ीज़ सही ए'तिबार कुछ भी नहीं
मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यों होते हो दोस्तोंकुछ नहीं हुवा है बस भरोसा कर के धोखा खाया है
हिम्मत, ताकत, प्यार, भरोसा जो है सब इनसे ही हैकुछ नम्बर हैं जिन पर मैंने अक्सर फोन लगाया है
झड़ गए पत्ते उम्मीदों के सारे,मग़र जड़ भरोसे की मजबूत बहुत है।
प्यार और भरोसा दो ऐसे पंछी हैं,अगर इनमें से एक उड़ जाए तो,दूसरा अपने आप उड़ जाता है।
झूठ बोलकर भरोसा तोड़ने से बेहतर हैसच बोलकर रिश्ता तोड़ दिया जाएक्योंकि रिश्ता चाहे फिर जुड़ जाएमगर भरोसा कभी नहीं जुड़ता
Sad bharosa quotes
हम आज राह-ए-तमन्ना में जी को हार आएन दर्द-ओ-ग़म का भरोसा रहा न दुनिया का
हर खोई हुई चीजढूंढने पर मिल सकती हैलेकिन जहां विश्वास एक बार खो जाएदोबारा नहीं मिल सकता
प्यार में तो बस भरोसा होना चाहिए,शक तो पूरी दुनिया करती हैं !
जिंदगी की सबसे अनमोल चीज भरोसा,जितनी आसानी से होता नहीं,उतनी आसानी से टूट जरूर जाता है।
आपकी सोच ही से हीविश्वास का जन्म होता है,और आपकी सोच से हीविश्वास का🖤 खत्म होता है।
👉विश्वास मर जाता है,लेकिन अविश्वास 👉फलता-फूलता रहता है…!!💔
जब अपना दिल ख़ुद ले डूबे औरों पे सहारा कौन करेकश्ती पे भरोसा जब न रहा तिनकों पे भरोसा कौन करे
“वह व्यक्ति जो खुद को नियंत्रित नहीं कर सकता,मैं उसपर सबको नियंत्रित करने का विश्वास नहीं कर सकती”
“किसी पर भरोसा करने में सालों का समय लग जाता है,लेकिन भरोसा केवल एक क्षण में टूट जाता है,और टूटने के उपरांत कभी नहीं जुड़ता”
Bharosa quotes hindi
👉विश्वास मर जाता है,लेकिन अविश्वास 👉फलता-फूलता रहता है…!!💔
अब ज़रा सा भी किसी पर भरोसा नही होता हैं,और जब भी होता हैं दर्द बड़ा ही बेहद होता हैं।
भरोसा और प्यार दो ऐसे परिंदे हैजिनमें एक उड़ जाये तो दूसरा भी उड़ ही जाता है
बेशक किसी को माफ बार-बार करो,लेकिन भरोसा सिर्फ एक बार करो।
❤🖤विश्वास कोहरे की तरह होता है,जो थोड़ी सी हवा चलने 🤝पर टूट सकता है।🤝❤
मुसाफ़िरों से मोहब्बत की बात कर लेकिनमुसाफ़िरों की मोहब्बत का ए'तिबार न कर
खुद से भी ज्यादा मैंने तुम पर भरोसा किया हैं,हद से भी ज्यादा मैंने तुमसे प्यार किया हैं।
जिन्हे फ़िक्र थी कल कीवो रोये रहे रात भरजिन्हे भरोसा था अपने रब परवो सोये रहे रात भर
🖤🤝विश्वास एक रिश्ते का फल है,जिसमें आप जानते हैं ✊कि आप प्यार करते हैं…!!🖤🤝
यूं तो हर गुनाह का कफ़ारा नहीं होता,उठ जाए जो एक दफा भरोसा दुबारा नहीं होता।
Relationship bharosa quotes in hindi
ग़ज़ब किया तिरे वअ'दे पे ए'तिबार कियातमाम रात क़यामत का इंतिज़ार किया
पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैंपर मैंने तुम्हें उन लोगों में गिना नहीं था
एक बार माफ करके अच्छे बन जाओलेकिन दुबारा उसी इंसान परभरोसा करके बेवकूफ मत बनो
🖤🖤जो आप पर आंखें बंद करके विश्वास करता हो,उसको कभी भी ❤🤝धोखे में मत रखो…!!🖤🖤
क्यो भरोसा करू किसी और पर,जब खुद की आखे खुद को धोखा दे।
भरोसा हैं मुझे, तू उम्र भर मेरे साथ चलेगा,मुश्किल चाहे जो भी हो तू मेरे साथ हमेशा रहेगा।
भरोसा कर लिया है मैंने तेरे झूठ पर भी,तुझे खुदा जो माना है।
विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है,विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है !
मिरी तरफ़ से तो टूटा नहीं कोई रिश्ताकिसी ने तोड़ दिया ए'तिबार टूट गया
तिरे वादे पर जिए हम तो ये जान झूट जानाकि ख़ुशी से मर न जाते अगर ए'तिबार होता
😭🖤विश्वास और स्वार्थदोनों साथ-साथ चलते है,इनमें भेद करना आपको 🤝स्वयं सीखना होगा।🖤😭
किसी पर इतना भी भरोसा मत कीजिये की,बाद में किसी पर भरोसा ही न रहे !
भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाता हैं,भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत बन जाता हैं !
Khud pe bharosa quotes
तेरी मासूमियत पर हम अपना दिल हार चुके है,बस भरोसा तोड़ कर मेरा तुने इस दिल पर वार किए है।
👉❤🖤उस आदमी से ✊कभी झूठ ना बोले,जिसे आप के झूठ पर भी भरोसा हो…!!👉🖤❤
जब अपना दिल ख़ुद ले डूबे औरों पे सहारा कौन करे,कश्ती पे भरोसा जब न रहा तिनकों पे भरोसा कौन करे !
जमाने में आजकल हर कोई यहां फरेबी होता है,किसी पर यकीन करना आसान कहां होता है।
हम आज राह-ए-तमन्ना में जी को हार आएन दर्द-ओ-ग़म का भरोसा रहा न दुनिया का
भरोसा एकमात्र सहारा है !जिसपे दो लोग टिके रहते है !
किसी को माफ करके अच्छे इंसान बन जाओ,मगर दोबारा भरोसा करके बेवकूफ मत बनो !
🖤विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है,विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है।🖤
ये और बात कि इक़रार कर सकें न कभीमिरी वफ़ा का मगर उन को ए'तिबार तो है
भरोसा तब नहीं टूटता जब कोई रूठ जाता है,भरोसा तब टूटता है जब कोई दिल तोड़ जाता है।
मोहब्बत पे भरोसा ना हो दोस्त तो ज़िंदगी खौफ़ से भर जाती हैं,और रिश्ते में समझदारी ना हो तो क़िस्मत हमसे रूठ जाती हैं।
💔सवालों की गुंजाइश उस रिश्ते में होती है,जिस रिश्ते मैं विश्वास की कमी होती है।💔
भरोसा जिसपर करों वह निभाता नहीं है !और जो निभाता है उसपे हमें भरोसा नहीं है !
दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है,और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता !
नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया,फिर भी नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गयी।
Bharosa love quotes in urdu
भरोसा बहुत बड़ी पूँजी है,यूँ ही नहीं बांटी जाती है।यह खुद पर रखो तो ताकत,और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है।
👉💔🖤एक रिश्ते की इमारत हमेशाभरोसे की नीव पर खड़ी होती है।👉🖤💔
मैं अब किसी की भी उम्मीद तोड़ सकता हूँमुझे किसी पे भी अब कोई ए'तिबार नहीं
प्यार में तो बस भरोसा होना चाहिए,शक तो पूरी दुनिया करती हैं।
दिल की धड़कन और मेरी सदा हो तुम,मेरे भरोसे की आखरी वफा हो तुम !!
भरोसा जितना कीमती होता है,धोखा उतना ही महँगा हो जाता है !
मैं इसलिए परेशान नहीं हूँ कि तुमने मुझसे झूठ कहा,मैं परेशान हूँ कि मैं अब से तुम पर भरोसा नहीं कर सकूंगा।
सुबूत है ये मोहब्बत की सादा-लौही काजब उस ने वादा किया हम ने ए'तिबार किया
👉🖤💔पैसे से आप सब कुछ खरीद सकते है,लेकिन विश्वास और ईमानदारी नहीं।🖤👉💔
आज शाम हुई कल फिर सूरज निकलेगा,भरोसा रख अपने आप पर हर पल तू निखरेगा।
हर-चंद ए'तिबार में धोके भी हैं मगरये तो नहीं किसी पे भरोसा किया न जाए
मुझ से बिगड़ गए तो रक़ीबों की बन गईग़ैरों में बट रहा है मिरा ए'तिबार आज
प्यार और भरोसा दो ऐसे पंछी हैं,इनमे से अगर एक उड़ जाए,,तो दूसरा अपने आप ही उड़ जाता हैं।
उसकी हँसी पर क्या भरोसा करना,जो शख़्स खुलकर कभी रोया न हो।
दिल की सरहद को तुम पार ना करना,मेरे भरोसे और विश्वास को तुम बेकार न करना !!
अक्सर बुरी सीरतों की सूरतें भी हसीन हुआ करती हैं,संभलना लोग भरोसे पर छुरी चलाते कतराते नहीं हैं।
अनुभव कहता है किसी एक इंसान,पर पूरा भरोसा करके देखिये आपको वही इंसान,,किसी पर भरोसा न करने का सबक सिखाएगा।
दीवारें छोटी होती थीं लेकिन पर्दा होता थातालों की ईजाद से पहले सिर्फ़ भरोसा होता था
गिर पड़े उस पत्थर से टकरा कर ज़मीं पर हम,भरोसे की नीव कह जिसे कभी अपनों ने रखा था।
रिश्ते खून के नहीं भरोसा के होते हैं,अगर भरोसा हो तो पराए भी अपने बन जाते हैं,,वरना अपने भी पराए हो जाते हैं।
Sad Bharosa Shayari
हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहबमौसम और इंसान कब बदल जाये इसका कोई भरोसा नहीं
लोग धोका देखर भीसही साबित हो गएऔर हम भरोसा करके भीगुनेगार साबित हो गए
वक्त वक्त की बात होती हे जनाबजिन्दगी में कौन किसका होता हेअक्शर हमें धोखा वही लोग देते हेजिन पर हम भरोसा करते हे
हर किसी पर भरोसा करने,वाला व्यक्ति बुरी तरह पछताता है।
अपनी अच्छाई पर इतनाभरोसा रखे की जो भी आपकोखोयेगा वो यकीनन एक दिनजरूर रोयेगा
किसी ने हमारा भरोसा तोडातो किसी ने हमारा दिलऔर लोगो को लगता हे कीबहुत बदल गए हे हम
Bharosa quotes urdu
सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो पर भी शक करना,मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था।
जब किसी पर से भरोसाउठ जाये तो हमें कुछफर्क नहीं पड़ता कीवो कसम खाये या ज़हर खाये
मोहब्बत क्या है…चलो ये लफ्ज़ों में बयां करते हैं…तु बेवफ़ा है ये जान कर भी…हर बार तुझ पर ही भरोसा…पहले से कहीं ज़्यादा करते हैं…
गिरा है आज कोई मेरी नजरों से इस तरह,गिरती है पत्तियां पतझड़ में जिस तरह।
किसकी कैद पर भरोसा करके खुश हो ‘शाहिर’एक अरसे से उसने आज़ाद कर दिया है तुम्हें
भरोसा सब पर करोपर सावधानी से करोक्योकि कभी कभी खुद केदांत भी जीभ काट लेते हे
भरोसा और मोहब्बत दोऐसे पंछी हे हो एक उड़ जायेतो दूसरा अपने आप उड़ जाता हे
कभी विश्वास मत खोना उनका,जिसने बिना कोई जवाब मांगें आप पर भरोसा किया हैं।
लिखती हूं शौक से वो इश्कबाज वफा के काबिल नहीं,कि कर लूं भरोसा यहां किसी पर ऐसा जमाना नहीं।
“लोगों के पास बहुत कुछ है…….मगर मुश्किल यही है,की भरोसे पे शक है……*और अपने शक पे भरोसा है !!
भरोसा एक वृत के केंद्र की तरह है…जिसकी परिधि परप्यार,समर्पण,सत्य और निष्ठा पल्लवित होते है❤️
भरोसा वो दीवार है, जिसे एक बार तोड़ दियाजाए तो वो वैसी की वैसी दोबारा नहीं बन सकती !
हर बार समझदारी की उम्मीद मुझसे ही क्यों,अब तुमको भी मेरे भरोसे पर खरा उतरना होगा।
व्यक्ति केवल वही भरसेमन्द होता है,जो आपको जाने बिना भी मदद कर देता है।
भरोसा था हमें उन परतोड़ दिया भरोसा उन्होंने हस करउन्होंने एक बार भी नहीं सोचा कीक्या गुज़रेगी हमारे दिल पर
खुद मे काबिलियत हो तो भरोसा कीजिए साहब,सहारे कितने भी अच्छे हो, साथ छोड़ ही जाते है
छोड़ कर जाने वाले ने हमेंइतना तो सीखा ही दिया कीआने वाले पर भरोसा काफीसोच समझकर करना
चल ए ज़िन्दगी एक नईशरुआत करते हे जोभरोसा दुसरो पर किया थावो अब खुद पर करते हे
अपनी पूँजी कहाँ लगाएं यह कई किताबों में बताया गया है,पर अपना भरोसा कहाँ लगाएं यह किसी किताब में नहीं पढ़ाया गया है।
मुझे यु खामोश देखकरइतना हैरान क्यों होते हेकुछ नहीं हुआ मुझे बसभरोसा करके धोखा खाया हे
उजालों में तुम्हारी जिस परछाई ने तुम्हे कभी कोसा नहीं,अंधेरों में वही परछाई कहेगी तुम्हें “जाओ मुझे तुमपे भरोसा नहीं।
नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर कियाफिर भी नसीब इतना नहीं बदला जितने तुम बदल गए
उस व्यक्ति की उम्मीद कभी नहीं टूटती,जिसका ईश्वर पर अटूट भरोसा होता है।