200+ गुलज़ार की लिखी ग़ज़लों से चुनिंदा शेर | Gulzar Shayari

गुलज़ार की लिखी ग़ज़लों से चुनिंदा शेर About Gulzar s hayari Gulzar को वर्ष 2004 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूसण से सम्मानित किया गया यह भा...

गुलज़ार की लिखी ग़ज़लों से चुनिंदा शेर

Gulzar Shayari





About Gulzar shayari

Gulzar को वर्ष 2004 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूसण से सम्मानित किया गया यह भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। गुलज़ार साहब को वर्ष 2002 में सहित्य अकादमी पुरस्कार और वर्ष 2009 फ़िल्म स्लम्डाग मिलियनेयर में उनके द्वारा लिखे गीत जय हो(Jay Ho) के लिये उन्हें सर्वश्रेष्ठ गीतकार का ऑस्कर पुरस्कारदिया गया। उन्हें ग्रैमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चूका है।

  • सर्वश्रेष्ठ गीतकार का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार: 1977, 1979, 1980, 1983, 1988, 1991, 1998, 2002, 2004
  • साहित्य अकादमी पुरस्कार: 2002
  • पद्मभूषण: 2004
  • सर्वश्रेष्ठ मौलिक गीत का ऑस्कर: 2009 ‘जय हो’ के लिए
  • ग्रैमी पुरस्कार: 2010
  • दादा साहब फाल्के पुरस्कार: 2013



Gulzar Shayari
यूँ भी इक बार तो होता कि समुंदर बहता
कोई एहसास तो दरिया की अना का होता
Gulzar Shayari


पलक से पानी गिरा है, तो गिरने दो,
कोई पुरानी तमन्ना पिघल रही होगी।
Gulzar Shayari


कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती है
कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता
Gulzar Shayari


ज्यादा कुछ नहीं बदलता उम्र के साथ,
बस बचपन की जिद्द समझौतों में बदल जाती हैं।
Gulzar Shayari


तुमको ग़म के ज़ज़्बातों से उभरेगा कौन,  
ग़र हम भी मुक़र गए तो तुम्हें संभालेगा कौन!
Gulzar Shayari


पलक से पानी गिरा है, तो उसको गिरने दो,
कोई पुरानी तमन्ना, पिंघल रही होगी।

 

Gulzar shayari

Gulzar Shayari


दर्द हल्का है साँस भारी है,
जिए जाने की रस्म जारी है।
Gulzar Shayari


सुना है काफी पढ़-लिख गए हो तुम,
कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते।
Gulzar Shayari


छोटा सा साया था आँखों में आया था,
हमने दो बूंदों से मन भर लिया।
Gulzar Shayari


हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में,
रुक कर अपना ही इंतिज़ार किया।
Gulzar Shayari


कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ,
किसी की आँख में हमको भी इंतजार दिखे।
Gulzar Shayari


मत पूछो साहब शीशे के टूटने की वजह,
शायद उसने भी किसी पत्थर को अपना समझा होगा।
Gulzar Shayari


यूँ भी इक बार तो होता कि समुंदर बहता
कोई एहसास तो दरिया की अना का होता
Gulzar Shayari


दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई,
जैसे एहसान उतारता है कोई।
Gulzar Shayari


बेशूमार मोहब्बत होगी उस बारिश  की बूँद को इस ज़मीन से,
यूँ ही नहीं कोई मोहब्बत मे इतना गिर जाता है!
Gulzar Shayari


अजीब से लोग बसते हैं शहर में मेरे,
काँच की मरम्मत करते हैं, पत्थर के औज़ारों से।
Gulzar Shayari


तुम्हे जो याद करता हुँ, मै दुनिया भूल जाता हूँ ।
तेरी चाहत में अक्सर, सभँलना भूल जाता हूँ ।
Gulzar Shayari


कितनी लम्बी ख़ामोशी से गुज़रा हूँ
उन से कितना कुछ कहने की कोशिश की
Gulzar Shayari


मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता हूँ,
मगर रोज़ सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है।

 

Gulzar Shayari


मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में,
बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका।
Gulzar Shayari


तुम्हे जो याद करता हुँ, मै दुनिया भूल जाता हूँ ।
तेरी चाहत में अक्सर, सभँलना भूल जाता हूँ ।
Gulzar Shayari


जख्म कहाँ-कहाँ से मिले हैं, छोड़ो इन बातों को,
ज़िंदगी तू इतना बता सफर और कितना बाकी है।
Gulzar Shayari


इतना क्यों सिखाए जा रही हो जिंदगी
हमें कौन से सदिया गुजारनी है यहां
Gulzar Shayari


बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला,
जब से डिग्रियां समझ में आयी पांव जलने लगे हैं।


2 Lines Gulzar Shayari  

Gulzar Shayari


बस एक वहशत-ए-मंज़िल है और कुछ भी नहीं
कि चंद सीढ़ियाँ चढ़ते उतरते रहते हैं

 

Gulzar Shayari

हाथ छुटे तो भी रिश्ते नहीं छोड़ा करते,
वक़्त की शाख से रिश्ते नहीं तोड़ा करते!
Gulzar Shayari


मुझे मालूम था की वो मेरा हो नहीं सकता,
मगर देखो मुझे फिरसे मोहब्बत हो गयी उससे।
Gulzar Shayari


ये कैसा रिश्ता हुआ इश्क में वफ़ा का भला,
तमाम उम्र में दो चार छ गिले भी नहीं।
Gulzar Shayari


ख़ुशबू जैसे लोग मिले अफ़्साने में,
एक पुराना ख़त खोला अनजाने में।
Gulzar Shayari


बहुत छाले हैं उसके पैरों में
कमबख्त उसूलों पर चला होगा
Gulzar Shayari


तुम लौट कर आने की तकलीफ़ मत करना,
हम एक ही मोहब्बत दो बार नहीं किया करते!
Gulzar Shayari


तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,
रात भी आयी और चाँद भी था, मगर नींद नहीं।
Gulzar Shayari


उठाए फिरते थे एहसान जिस्म का जाँ पर
चले जहाँ से तो ये पैरहन उतार चले
Gulzar Shayari


कुछ ऐसे हो गए हैं, इस दौर के रिश्ते,
आवाज़ अगर तुम ना दो, तो बोलते वह भी नहीं।
Gulzar Shayari


"खता उनकी भी नहीं यारो वो भी क्या करते,
बहुत चाहने वाले थे किस किस से वफ़ा करते !"
Gulzar Shayari


और खामोश हो जाऊं माना कि मौसम भी बदलते हैं 
मगर धीरे-धीरे तेरे बदलने की रफ्तार से हवाएं भी हैरान है
Gulzar Shayari


एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद
दूसरा सपना देखने के हौसले का नाम जिंदगी हैं
Gulzar Shayari


कभी तो चौक के देखे कोई हमारी तरफ़,
किसी की आँखों में हमको भी को इंतजार दिखे।
Gulzar Shayari


इतना क्यों सिखाए जा रही हो जिंदगी
हमें कौन से सदिया गुजारनी है यहां
Gulzar Shayari


मैं चुप कराता हूं हर शब उमड़ती बारिश को,
मगर ये रोज़ गई बात छेड़ देती है।


Gulzar Shayari in Hindi 

Gulzar Shayari


कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं,
और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता।

जिस की आँखों में कटी थीं सदियाँ,
उस ने सदियों की जुदाई दी है।

कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं,
और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता।

जागना भी काबुल है तेरी यादों में रातभर,
तेरे अहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ!

ये रोटियाँ हैं ये सिक्के हैं और दाएरे हैं
ये एक दूजे को दिन भर पकड़ते रहते हैं



तुम्हारी ख़ुश्क सी आँखें भली नहीं लगतीं
वो सारी चीज़ें जो तुम को रुलाएँ, भेजी हैं

तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,
जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं

हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक्त की शाख से लम्हे नहीं तोड़ा करते

कोई पुछ रहा हैं मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत,
मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुराना।

कभी तो चौक के देखे कोई हमारी तरफ़,
किसी की आँखों में हमको भी को इंतजार दिखे।

“एक बार तो यूँ होगा, थोड़ा सा सुकून होगा,
ना दिल में कसक होगी, ना सर में जूनून होगा।”

कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती हैं मगर पहचान छिन लेती हैं।

Gulzar Shayari on Life

Gulzar Shayari

 

 

दिल के रिश्ते ‍‍‍ हमेशा किस्मत से ही बनते है,
वरना मुलाकात तो रोज हजारों 1000 से होती है

तन्हाई की दीवारों पर घुटन का पर्दा झूल रहा हैं, 
बेबसी की छत के नीचे, कोई किसी को भूल रहा हैं।

तोड़कर जोड़ लो चाहे हर चीज दुनिया की,
सब कुछ काबिले मरम्मत है एतबार के सिवा ।

लगता है आज जिंदगी कुछ खफा है,
चलिए छोड़िए कौनसाक्या पहली दफा है।

रोई है किसी छत पे, अकेले ही में घुटकर,
उतरी जो लबों पर तो वो नमकीन थी बारिश।

शोर की तो एक उम्र होती हैं,
ख़ामोशी सदाबहार होती हैं।

तन्हाई की दीवारों पर घुटन का पर्दा झूल रहा हैं,
बेबसी की छत के नीचे, कोई किसी को भूल रहा हैं।

ज़मीं सा दूसरा कोई सख़ी कहाँ होगा
ज़रा सा बीज उठा ले तो पेड़ देती है

हवा गुज़र गयी पत्ते थे कुछ हिले भी नहीं,
वो मेरे शहर में आये भी और मिले भी नहीं।


Gulzar Shayari on Love 

Gulzar Shayari


हाथ छुटे भी तो रिश्ते नहीं नहीं छोड़ा करते, 
वक्त की शाख से लम्हें नहीं तोडा करते।

गुलाम थे तो हम सब हिंदुस्तानी थे,
आजादी ने हमें ️हिंदू मुसलमान बना दिया।

तजुर्बा कहता है रिश्तों में फैसला रखिए,
ज्यादा नजदीकियां अक्सर दर्द दे जाती है...

शायर बनना तो बहुत आसान हैं बस,
एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए।

मुद्दतें लगी बुनने में ख्वाब का स्वेटर,
तैयार हुआ तो मौसम बदल चूका था!

एक ही ख़्वाब ने सारी रात जगाया है, 
मैं ने हर करवट सोने की कोशिश की। 

जिंदगी ये तेरी खरोंचे है मुझ पर 
या फिर तू मुझे तराशने की कोशिश में है…

काँच के पीछे चाँद भी था और काँच के ऊपर काई भी
तीनों थे हम वो भी थे और मैं भी था तन्हाई भी

एक पुराना मौसम लौटा याद भरी पुरवाई भी,
ऐसा तो कम ही होता है वह भी हो तन्हाई भी ।

एक बार तो यूँ होगा कि थोड़ा सा सुकून होगा,
ना दिल में कसक होगी और ना सर पे जूनून होगा।

उसने कागज की कई कश्तिया पानी उतारी और, 
ये कह के बहा दी कि समन्दर में मिलेंगे।

कुछ ऐसे हो गए है इस दौर के रिश्ते,
आवाज अगर तुम ना दो तो बोलते वह भी नही।
Gulzar Shayari


बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला,
जब से डिग्रियां समझ में आयी पांव जलने लगे हैं।

कुछ बातें तब तक समझ में नहीं आती,
जब तक ख़ुद पर ना गुजरे…।

दिल के रिश्ते हमेशा किस्मत से ही बनते है,
वरना मुलाकात तो रोज हजारों से होती है।

एक सपने के टूटकर चकना चूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले का नाम जिंदगी हैं।

तस्वीरें लेना भी जरूरी है जिंदगी में साहब
आईने गुजरा हुआ वक्त नहीं बताया करते 


Gulzar Shayari in Hindi 2 lines 

Gulzar Shayari


मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता,
हूँ मगर रोज़ सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है।

रात को भू कुरेद कर देखो,
अभी जलता हो कोई पल शायद!

हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनको,
क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया।

मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता हूँ,
मगर रोज़ सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती हैं।
Gulzar Shayari


कैसे करें हम ख़ुद को तेरे प्यार के काबिल,
जब हम बदलते हैं तुम शर्ते बदल देते हो।

हाथ छुटे भी तो रिश्ते नहीं नहीं छोड़ा करते,
वक्त की शाख से लम्हें नहीं तोडा करते।

रोई है किसी छत पे, अकेले ही में घुटकर,
उतरी जो लबों पर तो वो नमकीन थी बारिश।

सलीका अदब का तो बरकरार रखिए जनाब,
रंजिशे अपनी जगह है सलाम अपनी जगह।।
Gulzar Shayari


वह जो सूरत पर सबकी हंसते है,
उनको तोहफे में एक आईना दीजिए।

हम अपनों से परखे गए हैं कुछ गैरों की तरह,
हर कोई बदलता ही गया हमें शहरों की तरह....!

कहूं क्या वो बड़ी मासूमियत से पूछ बैठे है,
क्या सचमुच दिल के मारों को बड़ी तकलीफ़ होती है।

शाम से आँख में नमी सी है, आज फिर आप की कमी सी है
दफ़्न कर दो हमें के साँस मिले, नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है

कुछ शिकायत बनी रहे तो बेहतर है,
चाशनी में डूबे रिश्ते वफादार नही होते।

Khamoshi Gulzar Shayari 

Gulzar Shayari

तुम्हारा साथ तसल्ली से चाहिए मुझे ,
जन्मों की थकान लम्हों में कहाँ उतरती है।।

एक ही ख़्वाब ने सारी रात जगाया है,
मैं ने हर करवट सोने की कोशिश की।

मुहब्बत लिबास नहीं जो हर रोज बदल जाए
मोहब्बत कफन है जो पहन कर उतारा नहीं जाता।।
Gulzar Shayari


इतनी सी ज़िन्दगी है पर ख्वाब बहुत है
जुर्म तो पता नहीं साहब पर इल्जाम बहुत है।।

मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता,
हूँ मगर रोज़ सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है।
Gulzar Shayari


पलक से पानी गिरा है तो उसको गिरने दो,
कोई पुरानी तमन्ना पिघल रही होगी।

जो चाहे हो जाए वह दर्द कैसा और
जो दर्द को महसूस ना कर सके वो हमदर्द कैसा 

Thank You

मंजर बुरा हो सकता है मंजिल नहीं, दौर बुरा हो सकता है, लेकिन जिंदगी नहीं !
Name

Akad shayari,1,Akelepan ki shayari,1,Alone Shayari,2,Angray Status,1,Angry Status,1,Attitude Hindi,1,Attitude Shayari For Girls,1,Bachpan shayari,1,Bhai Behan Shayari,1,Bhai Bhai Shayari,1,Bharosa,1,Birthday Wishes for Best Friend in Hindi,1,Birthday Wishes For Girlfriend,1,Breakup Shayari,1,Broken heart quotes,1,Brother and Sister,1,Brother Quotes,1,Cigarette Shayari,1,Comedy Shayari,1,Cute Girl Shayari,1,Dabang Status,1,Dard Shayari,1,Desh Bhakti,1,Dhoka shayari,1,Dhokebaaz status,1,Dosti shayari,2,Dosti status,1,Emotional shayari,1,Family Shayari,1,Famous Quotes,1,Filling Status,1,Friend Attitude Shayari,1,friend shayari,2,FRIENDSHIP STATUS,1,Funniest Shayari,1,Gangster Status,1,Girl Shayari,1,Good morning,1,Gulzar Shayari,1,Happy Holi,1,Happy New Year,1,Haryanvi shayari,1,Heart Touching Shayari,2,Hindi,11,HINDI SHAYARI,1,Hug day,1,Husband shayari,1,I miss you,1,Independence Day,1,Jaat status,1,Kamyabi shayari,1,KILLER STATUS,1,Kiss Romantic Shayari,1,Life Quotes,1,Love Shayari,1,Maa & Papa,1,Mahakal Quotes,1,Mahakal status,1,MATLABI LOG STATUS,1,Mirza Ghalib,1,Miss You Shayari,1,Mohabbat Shayari,1,Motivational Quotes,1,Motivational Shayari,1,NATURE QUOTES,1,One Line Status,1,Painful shayari,1,Papa Shayari,2,PROMISE DAY SHAYARI,1,Promiss day Quotes,1,Propose shayari,1,PUBG SHAYARI,1,Punjabi Status,2,Quotes,16,Radha krishna,1,Radha krishna quotes,1,Rajasthani Shayari,1,Republic day,1,Romantic Good Morning Shayari,1,Romantic Shayari,2,Rose day,1,Sad Shayari,2,shayari,67,Shayari for GF,1,Shayari Hindi Shayari,1,Shayari on zindagi,1,Single life shayari,1,Smile Quotes,1,Smile Shayari,1,Sorry shayari,1,Status,15,Tanhai Shayari,1,ThankYou Quotes,1,True love status,1,WISHES,2,Yaari Status,1,Zindagi sad shayari,1,अनमोल वाचर,1,किस्मत शायरी,1,सच्ची मोहब्बत,1,
ltr
item
Shayari Hindi Shayari : 200+ गुलज़ार की लिखी ग़ज़लों से चुनिंदा शेर | Gulzar Shayari
200+ गुलज़ार की लिखी ग़ज़लों से चुनिंदा शेर | Gulzar Shayari
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEinnvzh6jgBFgQG1iQEK779V2YvTbn91Gyi3rdVfFgMqaj3MUFJYEwOeI7PQUNO8CPUoegfVxNhXrQ0AexMLDX7TWzJfkmOIxzsqNyFkWO0LrTEfJoDHiO8gkGNQH0KKIW0SkgvstGqd1OF96mlgg5rGuAxDHSkW9pF227QLrNfGIgsZc5XjcOIBQSgQZQ/w640-h360/Gulzar%20Shayari.png
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEinnvzh6jgBFgQG1iQEK779V2YvTbn91Gyi3rdVfFgMqaj3MUFJYEwOeI7PQUNO8CPUoegfVxNhXrQ0AexMLDX7TWzJfkmOIxzsqNyFkWO0LrTEfJoDHiO8gkGNQH0KKIW0SkgvstGqd1OF96mlgg5rGuAxDHSkW9pF227QLrNfGIgsZc5XjcOIBQSgQZQ/s72-w640-c-h360/Gulzar%20Shayari.png
Shayari Hindi Shayari
https://www.shayarihindishayari.in/2024/07/200-gulzar-shayari.html
https://www.shayarihindishayari.in/
https://www.shayarihindishayari.in/
https://www.shayarihindishayari.in/2024/07/200-gulzar-shayari.html
true
6756891982220788857
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS CONTENT IS PREMIUM Please share to unlock Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy